घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य का दुरूपयोग, कार्रवाई में पांच घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

Jan 31, 2025 - 21:43
 0
घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य का दुरूपयोग, कार्रवाई में पांच घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

अलवर। घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने के लिए अलवर जिले में स त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5 घरेलू गैस सिलेण्डर्स जप्त किये गये।
जांच दल के प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान काला कुंआ हाउसिंग बोर्ड चुंगी पर मै0 गौरी स्वीट्स एवं मै0 भैंरूबख्श देवीसहाय पर कार्यवाही करते हुए कुल 5 गैस सिलेण्डर जप्त कर कब्जेराज लिये गये। सुरक्षा की दृष्टि से उपर्युक्त घरेलू गैस सिलेण्डर्स को मै0 मॉर्डन गैस, अलवर, के प्रतिनिधि को सुपुर्द किये गये। जांच दल के प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, विजयपाल यादव, प्रवर्तन अधिकारी, प्रगति बरवाल, प्रवर्तन अधिकारी एवं गुलाब सिंह सम्मिलित रहे। जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने हेतु आगामी दिवसों में भी कार्यवाही जारी रहेंगी। सभी को आगाह करते हुए अधिकारी ने आपील की है कि घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य का दुरुपयोग ना करें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।