नगर पालिका के वार्ड 18 में उपचुनाव,भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन

Dec 26, 2024 - 19:16
 0
नगर पालिका के वार्ड 18 में उपचुनाव,भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन


रैली के रूप में पहुंचे पालिका परिसर
फुलेरा(राजकुमार देवाल) नगरपालिका वार्ड 18 के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने महावीर प्रसाद जैन को प्रत्याशी बनाया है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी महावीरप्रसाद जैन ने पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के सानिध्य मे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पालिका पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुमन चौधरी को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन से पहले बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल के नेतृत्व मे रैली के रूप मे नगर पालिका पहुंचे। पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि भाजपा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे, इस मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पालिका ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि वार्ड नम्बर 18 के पार्षद पद के लिए उपचुनाव आगामी 9 जनवरी को होगा। नामाकंन की अंतिम तिथी 30 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक होगी। नामाकंन की समीक्षा 31 दिसम्बर को होकर नाम वापसी कि समय 02 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे तक रहेगा । तथा 03 जनवरी को चुनाव चिन्ह आंवटित किये जायेगें। मतदान 09 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना 10 जनवरी को सुबह 9.00 बजे की जायेगी। गौरतलब है कि वार्ड नम्बर 18 की पार्षद प्रेमदेवी आहुजा के निधन के कारण यह पद रिक्त चल रहा था।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।