मोहर्रम को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक का  आयोजन 

Jul 16, 2024 - 08:42
 0

जमवारामगढ़ । पुलिस थाना आंधी में सोमवार को  मोहर्रम के उपलक्ष में  सीएलजी व शांति समिति , पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी व ताजिया लाइसेंसदारी की बैठक का आयोजन हुआ।  आंधी थाना परिसर में  आंधी थानाधिकारी जयप्रकाश मील व आंधी तहसीलदार कमल शर्मा के द्वारा मोहर्रम को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक ली गई। पुलिस प्रशासन ने आपसी सोहार्द व भाईचारे की अपील की , मोहर्रम पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया ।‌  जयप्रकाश मील व कमल शर्मा  द्वारा बताया गया कि मोहर्रम को लेकर अशांति, उपद्रव फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह बताया गया कि हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक मोहर्रम का त्योहार भाईचारा से मनाइए । बाजार में लगने वाले जाम से निजात  हेतु चर्चा करते हुए अस्थाई ठेले व रोड पर वाहनों को खड़े करने आदि पर चर्चा की ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।