राजस्थान के पहले खादी डिजाइनर स्टोर 'सेवा' का उदघाटन 

राजस्थान के पहले खादी डिजाइनर स्टोर 'सेवा' का उदघाटन 


खादी को बढ़ावा देने से मिलेगा रोजगार: दिया कुमारी 
जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। राज्य में स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के प्रतीक खादी को बढ़ावा देने के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के पहले खादी डिजाइनर स्टोर 'सेवा' का उद्घाटन किया। यह स्टोर शहर के बीचों-बीच गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर खोला गया है। इससे स्वदेशी के प्रयोग को राज्य में अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सके। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि खादी या खद्दर हाथ से काते और बुने हुए कपड़े होते हैं। इस पारंपरिक वस्त्र ने हमारे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे आत्मनिर्भता का प्रतीक माना गया है। खादी को बढ़ावा देने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा और स्वदेशी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह स्टोर खादी के आधुनिक परिधान भी शो केस करेगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सशक्त हो सकेगा। इसके माध्यम से राज्य की महिला एवं अन्य लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वह पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए लगातार खादी को बढ़ावा दिया जाएगा।