नगर निगम हेरिटेज में हंगामा: लाइट समिति चेयरमैन उत्तम शर्मा ने अधिकारियों पर लगाए फिजूलखर्ची और अभद्रता के आरोप

Apr 21, 2025 - 21:25
 0
नगर निगम हेरिटेज में हंगामा: लाइट समिति चेयरमैन उत्तम शर्मा ने अधिकारियों पर लगाए फिजूलखर्ची और अभद्रता के आरोप

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में संचालन समितियों के गठन के साथ ही विवाद गहराने लगे हैं। सोमवार को लाइट समिति के चेयरमैन उत्तम शर्मा ने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया। शर्मा ने मुख्यालय के XEN योगेश कुमावत और AEN भरत मीणा पर जनता के पैसों की फिजूल खर्ची और जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।

उत्तम शर्मा जनता की शिकायतों को लेकर AEN भरत मीणा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मीणा कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद उनके कक्ष में सुबह से AC, लाइट और पंखे चालू थे। लगभग एक घंटे इंतजार के बाद भी मीणा नहीं पहुंचे, तो शर्मा ने फोन पर बात की, लेकिन मीणा ने फोन पर ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि "आप जैसे कई नेता आए और गए, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने ही अंदाज में काम करूंगा।"

शर्मा ने बताया कि केवल भरत मीणा ही नहीं, बल्कि XEN योगेश कुमावत के कक्ष का भी यही हाल है। कुमावत भी कार्यालय में नहीं थे, लेकिन बिजली उपकरण पूरे समय चालू थे। शर्मा ने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताया और कहा कि यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चेयरमैन ने कहा कि जयपुर को रोशन बनाना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन साथ ही बिजली की बर्बादी और लापरवाही रोकना भी उनका कर्तव्य है। शर्मा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर, मेयर और संबंधित मंत्री से शिकायत करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह और बदतमीज अधिकारियों की वजह से आम जनता परेशान होती है और इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।