सारोठिया विद्यालय में वाटर कूलर व आरओ भेंट 

Jan 8, 2025 - 21:29
 0
सारोठिया विद्यालय में वाटर कूलर व आरओ भेंट 


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। कस्बे के निकटवर्ती गांव सारोठिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विरबैक दवा कंपनी की ओर से वाटर कूलर व आरओ मशीन भेंट की गई है। प्रधानाचार्य लिछमणराम गोदारा ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि संत कुमार ने विद्यालय में आरओ मशीन और वाटर कूलर प्रदान किया। कार्यक्रम में एसडीएमएसी सदस्य किशनाराम सूबेदार, बंशीधर सैन, मदनसिंह, पूसाराम, सोनूसिंह, भवानीसिंह, रामलाल कांसोटिया, कमलेश मीणा, करणीराम भाकर, दिलीपसिंह राठौड़, पूसाराम स्वामी आदि लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।