श्री जैन श्वेतांबर फाउन्डेशन ट्रस्ट कलकत्ता ने बांटे कंबल

जयपुर टाइम्स
चूरू। जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय में मंगलवार को
कलकता ट्रस्ट के मुखिया बसंत पारख ने अपने पिता रतनलाल पारख की स्मृति में
कंबल जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिए भेजे। विशेष आवश्यकता के लोगों को ट्रस्ट के सचिव आनन्द बालांण
तथा ट्रस्ट सदस्य अजय शर्मा की देखरेख में कंबल बांटे गए। इस
मौके पर बोलते हुए आनन्द बालाण ने कहा कि कर ट्रस्ट की भावना के अनुसार असहाय की सेवा ही सच्ची मानव सेवा' है।
प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ जगवीय प्रसाद जांगिड़ व अन्य उपस्थित विद्यालय परिवार के सदस्यों ने जैन ट्रस्ट कलकता का आभार जताया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।