ताराचंद बने फुलेरा कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष
फुलेरा( राजकुमार देवाल) जयपुर जिला देहात के जिला अध्यक्ष लल्लू राम सैनी ने प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देशानुसार व जयपुर देहात के प्रभारी गौरीशंकर सैनी की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तारा चन्द गेहनोलिया को नियुक्त किया है । उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ताराचन्द ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसे भली भांति निभाउंगा। तथा उन्होंने कहा कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे । तथा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे । इसके अलावा उन्होंन कहा कि संगठन से संबंधित कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगे। ताराचंद के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पा मेघवाल,पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल,जाकिर हुसैन मंसूरी,दयानंद चौधरी,शैलेंद्र शर्मा सहित कांग्रेसियों ने बधाई प्रेषित की ।