विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर फायरिंग की वारदात में काम मे लिये गये हथियार व कारतूस बरामद

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर फायरिंग की वारदात में काम मे लिये गये हथियार व कारतूस बरामद

आरोपी के कब्जे से उसकी लोडेड लाइसेंसशुदा रिवाल्वर व 09 जिंदा कारतूस तथा 03 खाली केस किये है जब्त

घटना में शामिल चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया

अजीतगढ़ पुलिस ने  कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम पर फायरिंग की घटना के मामले में गुरुवार को आरोपी सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र चिमनलाल निवासी ढाणी बुजा की तन मावन्डा कलां पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर द्वारा विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर फायरिंग करने में जो हथियार काम मे लिये गये थे वो लोडेड रिवाल्वर, 09 जिंदा कारतूस, 03 खाली केस बरामद किये गये तथा सचिन गुर्जर व  कानाराम गुर्जर को अनुसंधान हेतु पीसी पर लिया गया है।घटना में फरार चौथा आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर उर्फ फौजी पुत्र भागीरथ मल गुर्जर निवासी हीर वाला तन घाटा गुवांर हाल गोदावाली तन घाटा गुवांर पुलिस थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।

 आरजेअजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर देर रात्रि खिरोटी से बुर्जा की ढाणी रास्ते पर फायरिंग की घटना में पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण सुरेंद्र गुर्जर, सचिन व कानाराम गुर्जर को शिनाख्तगी परेड हेतु जेसी करवाया गया था।जिनको शिनाख्त परेड के बाद अनुसंधान हेतु पीसी पर लाया गया तथा आरोपी सुरेंद्र गुर्जर की ईतला से घटना में काम मे लिया गया हथियार लोडेड रिवाल्वर मय 09 जिंदा कारतूस व 03 खाली केस बरामद किये गये।घटना में फरार चौथा आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर को भी आसूचना संकलन कर व मुखबिर के सहयोग से गिरफ्तार किया जा चुका है।