जिले में नव चयनित ग्राम विकास अधिकारियों ने ली नशा नहीं करने की शपथ।
60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन अंतर्गत दिलवाई शपथ।
धौलपुर राजस्थान। जिला मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में नव चयनित अभ्यर्थियों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 1 से 15 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की ओर से राज्य सरकार के 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत अभ्यर्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर डीआरसीएचओ डॉ. शिव कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत नव चयनित ग्राम विकास अधिकारियों को कोटपा एक्ट 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में बताया तथा सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव ने सतत विकास लक्ष्यों पर विशेष जानकारी दी। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने भी विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से अखिलेश गर्ग, संजय मित्तल सहित अन्य उपस्थित रहे।