बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मिलेगा उचित मुआवजा,

बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मिलेगा उचित मुआवजा,


किसान टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर 72 घण्टे में दे सूचना
राजस्व एवं कृषि अधिकारी संवेदनशीलता से करें फसल खराबे का आकलन: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 21 मार्च। जिले में असमय हुई वर्षा एवं ओलों के कारण फसल खराबे का सही आकलन एवं सर्वे करवाकर जिले के बीमित किसानों को बीमा कम्पनियों से उचित मुआवजा दिलवाने के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले के राजस्व अधिकारियो एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को वीसी के माध्यम से बैठक ली।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में असमय हुई ओलावृष्टि व बरसात के कारण हुए फसल खराबे का सही आकलन करवाने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है।
उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं अंधड से फसलों में हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए सभी राजस्व अधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए किसानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर किसानों की फसलों में हुए नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट भेजें ताकि प्रभावित बीमित किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान का समय पर मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर 72 घंटे के भीतर ऑनलाईन या आफलाईन रिपोर्ट भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में विभिन्न गांवो में असमय बरसात व ओलावृष्टि से खड़ी एवं कटाई उपरांत खेत व खलिहान में सुखाई के लिए रखी हुई फसलों में नुकसान की सूचना मिल रही है। जिन किसानों ने रबी 2022 में फसलों का बीमा करवाया था वे सभी किसान गेहूं, चना, सरसों व मसूर की फसल में हुए नुकसान की शिकायत घटना के 72 घंटे के अंदर सवाई माधोपुर जिले के लिए अधिकृत बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002095959 पर या सीएससी केंद्र, क्रॉप इंश्योरेंस एप, फार्ममित्र एप अथवा नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में आफलाइन भी शिकायत दर्ज करवाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर पुख्ता रिपोर्ट भिजवाए। इसके लिये सभी उपखण्ड अधिकारी राजस्व एवं कृषि विभाग तथा फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सामूहिक बैठक आयोजित कर अब तक हए नुकसान की समीक्षा रिपोर्ट भिजवाए ताकि नुकसान के बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जा सके। उन्होने यह भी कहा कि किसानों को फसलों में हुये नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे में देने के लिये प्रेरित करे ताकि बीमा कम्पनी द्वारा समय पर फसल में हुये नुकसान का आकलन किया जा सके।
कृषि विभाग के उप निदेशक रामराज मीना ने बताया कि जिले में गत वर्ष बीमा कम्पनी द्वारा 5 करोड़ 31 लाख 22 हजार 696 रूपए के क्लेम किसानों प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि फसल खराबे की सूचना देने के लिए सवाई माधोपुर जिला मैनेजर रविंद्र सिंह मो. नं. 7420939063, जिला कॉर्डिनेटर पीकू कुमार सैनी मो. नं. 9929510908, बामनवास सुनील कुमार शर्मा 7412055141, राधेश्याम सैनी 8000887808, मित्रपुरा दिलराज मीणा 8000263716, मुनेश मीणा 7412055143, चौथ का बरवाड़ा जाकिर मोहम्मद 7412055142, गंगापुर सिटी सुरेश चंद्र शर्मा 7412055143, खंडार रमेश चंद मीणा 7412055140, मलारना डूंगर राधेश्याम सैनी 7412055139, सवाई माधोपुर सत्यनारायण प्रजापत 6375901778, ओम प्रकाश शर्मा 7412055138, वजीरपुर रोहित सिंह धनवाल 7412055137 पर किसान भाई सम्पर्क कर सकते हैं। ताकि बीमित फसलों में हुए नुकसान का आंकलन मौके पर पहुंचकर फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार सर्वे किया जाकर फसल खराबे के क्लेम की कार्रवाई समय पर की जा सके। उन्होंने बताया कि बीमित फसलों में हुए नुकसान की क्लेम की अधिक जानकारी के लिए किसान’ स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय’ में संपर्क करें। साथ ही जिला स्तर पर कृषि विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर सभी उपखण्ड अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, बीमा कम्पनी के अधिकारियों सहित सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारी एवं बीमा कम्पनी से जुडे अधिकारी उपस्थित रहे।