झोटवाड़ा के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर, 13 जुलाई 2024 - राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा के विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यह बजट झोटवाड़ा समेत राजस्थान के संपूर्ण विकास का है।
कर्नल राठौड़ ने बताया कि झोटवाड़ा में कई विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इनमें जनक मार्ग से गौतम मार्ग तक एलिवेटेड रोड, सैटेलाइट अस्पताल, हैंड पंप और ट्यूबवेल्स, आयुष्मान मॉडल सीएचसी, और पांच आंगनवाड़ी केन्द्र शामिल हैं। जयपुर में नाडी का फाटक पर 4 लेन आरओबी और सीतावाली फाटक पर आरयूबी भी प्रस्तावित हैं।
उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा में पांच करोड़ रुपये की सड़कों और तीन करोड़ रुपये की अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। चिकित्सा सुविधाओं के लिए आयुष्मान मॉडल सीएचसी और मोर्चरी का निर्माण भी प्रस्तावित है।
युवाओं के लिए 'खेलो राजस्थान' कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा, जिससे उनकी खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। कर्नल राठौड़ ने बजट को गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि यह बजट राज्य को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का रोडमैप प्रस्तुत करता है।