धर्मशाला का पट्टा जारी करने को लेकर सैनी समाज ने सरपंच को सौपा ज्ञापन
कांवट-कस्बे के सैनी मोहल्ले में स्थित सैनी समाज की धर्मशाला का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं।गुरुवार को सैनी समाज के दर्जनों लोगों ने ग्राम पंचायत सरपंच मीना सैनी को ज्ञापन सौपकर धर्मशाला परिसर भूमि का पट्टा जारी करने की मांग की।सैनी समाज के ज्ञापन में बताया कि जर्जर हो चुकी धर्मशाला को सरपंच द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया था।धर्मशाला के दक्षिण दिशा में पशुओं के पानी पीने की खेल व कुआं बना हुआ था।पशुओं के पानी पीने की खैल व कुएं के पश्चिम की ओर सड़क सीमा में धर्मशाला की खाली पड़ी भूमि पर छोटेलाल सैनी पुत्र गीगाराम सैनी जाति माली निवासी कांवट द्वारा अनुचित एवं अवैध अतिक्रमण की बदनीयती से दुकान का निर्माण कर लिया गया था।यही नही अपितु अतिक्रमी छोटेलाल सैनी ने पशुओं के पानी पीने की खैल व धर्मशाला परिसर की खाली पड़ी भूमि पर भी अवैध अतिक्रमण कर रखा था।कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमी छोटेलाल द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया था।सैनी समाज के लोगो ने बताया कि दक्षिण की ओर बनी हुई पानी की खैल व कुआं तथा इससे सटाकर सैनी धर्मशाला के समीप स्थित खाली भूमि सड़क तक राजस्व रिकॉर्ड में आबादी भूमि में अवस्थित हैं।ज्ञापन में सरपंच मीना सैनी को पट्टा जारी करने को लेकर समाज को गुमराह नही कर अविलम्ब पट्टा जारी करने की मांग प्रमुखता से रखी हैं।ज्ञापन के दौरान आनन्द सैनी,लक्ष्मीनारायण सैनी,ओमप्रकाश सैनी,राजेन्द्र सैनी,मूलचंद सैनी,श्यामलाल सैनी,प्रकाश सैनी,विनोद सैनी,बाबूलाल सैनी,कैलाश चंद सैनी,रामअवतार सैनी,सीताराम सैनी,सुरेश सैनी,दशरथ कुमार सैनी,बजरंगलाल सैनी,प्रहलाद सैनी,रामजीलाल सैनी,शंकरलाल सैनी,ग्यारसीलाल सैनी सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे।