स्वतन्त्रता सेनानी साधु सीताराम दास की प्रतिमा को किया खण्डित
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयसागर तालाब के पास स्थित स्मारक में स्वतन्त्रता सेनानी साधु सीताराम दास की प्रतिमा को विगत रात्रि कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा खण्डित कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश हैं।स्मारक समिति अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि विगत 5 दिसम्बर को यहां सीताराम दास की प्रतिमा स्थापित की गई थी।असामाजिक तत्त्वों द्वारा प्रतिमा को कई जगह से खण्डित कर दिया गया।पुलिस-प्रशासन को शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।