भारत विकास परिषद् वैशाली शाखा द्वारा निःशुल्क पौध वितरण

भारत विकास परिषद् वैशाली शाखा द्वारा निःशुल्क पौध वितरण

भारत विकास परिषद वैशाली शाखा द्वारा 5000 बीज बॉल तथा 3500 निःशुल्क पौधे वितरित किए गए। इनमें छायादार वृक्ष, फल और फूलों की विभिन्न किस्मों के पौधे शामिल थे। अध्यक्ष सुदेश रूप राय ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से हम प्रतिवर्ष बरसात से पहले पौधे वितरण का कार्य करते है ताकि बरसात आने पर वे आसानी से पनप सकें।उन्होंने सचिव मनोज कुमार मित्तल और उनकी टीम के  महेश मंगल, शीला,मीना, रितु मंगल,प्रिया भारती, मंजू अग्रवाल,भंवर जी, सुरेश माथुर, जी एल शर्मा आदि का आभार जताया जिनके  अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका। 
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष आर एस सक्सेना,प्रांतीय सचिव आर एस त्यागी, प्रांतीय संस्कार सचिव हेमंत जोशी, जसवंत सिंह, आर एस जुनेजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे