गाजीपुर बॉर्डर से बैरंग लौटे राहुल गांधी 

गाजीपुर बॉर्डर से बैरंग लौटे राहुल गांधी 


एजेंसी 
लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से वापस जाना पड़ा। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। बता दें कि हिंसा प्रभावित संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध है। रोक के बावजूद राहुल गांधी संभाल जाकर बावल में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना चाहते थे। उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर कहा कि हम लोग संभाल जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर वहां जाना मेरा अधिकार है लेकिन मुझे रोका जा रहा है। मैं पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हूं। इसके बाद भी वह मानने को तैयार नहीं है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विपक्ष के नेताओं के अधिकारों के खिलाफ है मुझे संभल जाने देना चाहिए था। गाजीपुर से वापस जाना बहुत ही निराशाजनक है या संविधान के खिलाफ है मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं, यह नया भारत है या संविधान को नष्ट करने वाला भारत है लेकिन हम लड़ते रहेंगे। वही प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा कि राहुल प्रतिपक्ष के नेता है। उनका संवैधानिक अधिकार है जो उन्हें नहीं मिला उन्हें संभाल जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। पुलिस हम लोग को रोक रही है लेकिन वाजिब सवाल करने पर भी उनके पास कोई जवाब नहीं है।