जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में रात्रि चौपाल में 35 समस्याओं का समाधान
- ग्राम पंचायत बिलोची में आयोजित हुआ रात्रि चौपाल कार्यक्रम
- अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमन पंवार की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
जयपुर, 20 नवंबर।
जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से मंगलवार रात ग्राम पंचायत बिलोची में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) सुमन पंवार ने की। इस मौके पर सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
रात्रि चौपाल के दौरान, सरकारी योजनाओं और फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम में 35 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें 10 राजस्व, 8 पंचायतीराज, 4 विद्युत विभाग और 13 अन्य विभागों से संबंधित थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया और शेष परिवादों के निस्तारण के लिए तीन दिनों की समय-सीमा निर्धारित की।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इस तरह के आयोजनों की महत्ता बताते हुए कहा कि रात्रि चौपाल जैसी पहल ग्रामीण जनता को उनकी समस्याओं का समाधान प्रदान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने में सहायक है।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की और अपनी समस्याओं के समाधान के प्रति प्रशासन की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।