अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस जयपुर दौरे पर: आमेर महल में ढाई घंटे रहेंगे, रामबाग पैलेस में दो दिन ठहराव 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस जयपुर दौरे पर: आमेर महल में ढाई घंटे रहेंगे, रामबाग पैलेस में दो दिन ठहराव 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 से 23 अप्रैल तक जयपुर दौरे पर रहेंगे। उनके साथ उनकी फैमिली भी मौजूद रहेगी। वेंस आमेर महल और जंतर-मंतर जैसी विरासत स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पिछले एक सप्ताह से अलर्ट पर हैं।  

आमेर फोर्ट में ढाई घंटे की विजिट के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने बंद गेट खुलवाए, इंटरनेट स्पीड की जांच की गई और हथनियों द्वारा पारंपरिक स्वागत की तैयारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान जयपुर आ सकते हैं।  

वेंस जयपुर के 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में रुकेंगे, जो ताज ग्रुप का प्रमुख लग्जरी होटल है और कभी जयपुर राजपरिवार की रिहाइश रह चुका है। यह होटल दुनिया भर के सेलिब्रिटीज की पसंद रहा है। जयपुर के बाद वेंस आगरा रवाना होंगे।