शिक्षा मंत्री ने डोटासरा के बारें में क्या कहा पढ़े पूरी खबर
सीकर, 18 जून - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें "निकम्मा" कहा और राजस्थान के बच्चों के साथ ज्यादती करने का आरोप लगाया। दिलावर ने कहा कि डोटासरा ने बच्चों को दुश्मन समझा और इससे निकम्मा व्यक्ति कोई नहीं हो सकता।
दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तत्कालीन शिक्षा मंत्री डोटासरा पर रीट भर्ती मामले में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि टीचर्स ने गहलोत और डोटासरा के सामने बताया था कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं। दिलावर ने यह भी कहा कि दोषियों को, चाहे वे गहलोत हों, डोटासरा हों, या वे खुद हों, जेल भेजा जाएगा।
दिलावर ने आरोप लगाया कि डोटासरा ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल में पेपर रखवाए और चाबी सौंप दी ताकि उनके लोगों को पेपर मिल सके। उन्होंने दावा किया कि पेपर बेचने के सौदे में 75% हिस्सा डोटासरा को मिलता था। जांच एजेंसियां अब इस मामले की जांच में जुटी हैं और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री डोटासरा ने पैसे लेकर अयोग्य लोगों को डाइट में व्याख्याता के पद पर बैठाया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब कोशिश की जाएगी कि योग्य व्यक्ति को ही सही पद पर नियुक्त किया जाए।
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने के सवाल पर दिलावर ने कहा कि वे इन स्कूलों को बंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक इंग्लिश मीडियम कर दिया, जिससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों को कठिनाई हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम गरीब बच्चों को अशिक्षित रखने और प्रतियोगिता से बाहर करने का षड्यंत्र था।
सीकर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के बाद, दिलावर ने ऑक्सीजन पार्क में पौधरोपण किया और फिर फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद भी मौजूद थे।