हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक विश्वप्रसिद्ध गैर नृत्य का शुभारंभ

हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक विश्वप्रसिद्ध गैर नृत्य का शुभारंभ

चौहटन/बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के सोडियार ग्राम पंचायत में काफी वर्षा से होली के पावन पर्व पर खेली जाने वाली गैर नृत्य आज भी जारी है इस मौके पर हिन्दू मुस्लिम एक साथ गैर खेल कर कौमी एकता का परिचय देते है। इस गैर नृत्य का शुभारंभ आज शुभ मुहूर्त के अंदर किया गया इस गैर का आयोजन धुलेंडी तक किया जाएगा इस गैर नृत्य को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं चौहटन उपखंड क्षेत्र की प्रसिद्ध गैर नृत्य सोडियार की मानी जाती है भारत और पाकिस्तान से सटी सीमा पर यह गैर आपसी भाईचारे का संदेश देती है जहां पर हिंदू और मुस्लिम एक साथ इस गैर का नृत्य करते हैं गैर के शुभारंभ अवसर पर सबसे पहले इस गैर का शुरुआत करने वाले स्वर्गीय भोमाराम बेनीवाल को श्रद्धांजलि देकर गैर का शुभारंभ किया गया क्योंकि पूर्व में ही भोमाराम बेनीवाल का निधन हो गया था और गैर की शुरुआत स्वर्गीय भोमाराम बेनीवाल द्वारा ही की गई थी। इस मौके वालाराम शर्मा,चीमाराम बेनीवाल,जेठाराम बेनीवाल, लक्ष्मण लोहार,रामाराम बेनीवाल,पप्पू खान ढाढ़ी, मालाराम बेनीवाल,शेर खान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।