कानोता थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने वाहन चोर पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार।
जयपुर टाइम्स
बस्सी.कानोता थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चौपहिया वाहन चोर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।कानोता थाना प्रभारी गौतम डोटासरा ने बताया कि वाहन चोरी व नकबजनी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व मुकेश चौधरी के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए नाथूलाल सैनी पुत्र चंदालाल सैनी(45) निवासी गिदाका की ढाणी जयसिंहपुरा खोर,विकास सैनी पुत्र नाथूलाल सैनी(19) निवासी गीदाका की ढाणी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने इनोवा कार को बरामद किया, मुलजिमों ने पूछताछ में बताया कि स्वयं का जयसिंहपुरा खोर में मोटर गैराज है आरोपी ने पूर्व में किसी अन्य इनोवा कार के पार्ट्स दूसरी इनोवा कार में लगाने पर कार मलिक के द्वारा अपनी गाड़ी की मांग करने पर आरोपी इनोवा कार चोरी कर पार्ट्स बदलना चाहते थे।आरोपीयो ने रेकी कर रात्रि में वारदात को अंजाम देते हैं।पुलिस ने जगह- जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिल्हाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।आरोपियों की गिरफ़्तारी में कांस्टेबल शिवपाल,कांस्टेबल दिलीप सिंह,कांस्टेबल आनु कुमार की अहम भूमिका रही।