हाइवे पर बढ़ते हादसों पर ब्रेक लगाने की कवायद
-
राजस्थान में तैनात होंगी 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस
जयपुर टाइम्स
जैसलमेर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने जिले के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ट्रोमा सेंटर, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड और एमसीएच यूनिट का गहनता से अवलोकन किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर उन्होंने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी और राजपरिवार के सदस्य व पूर्व यूआईटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। मंत्री ने जैसलमेर में कार्यरत कंपनियों से सीएसआर फंड के माध्यम से अस्पताल में सुधार कार्य करवाने पर जोर दिया। मंत्री ने बताया कि हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जैसलमेर में एक और राजस्थान में कुल 100 अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी। यह प्रक्रिया अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगी। जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगामी तीन से चार महीनों में स्टाफ की भर्ती और तैनाती का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने लंबे समय से बंद पड़ी जांच मशीनों और उपकरणों को जल्द चालू कराने पर भी चर्चा की। जैसलमेर मेडिकल कॉलेज के संचालन पर मंत्री ने कहा कि शिक्षण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। हालांकि पूरे अस्पताल के सुचारू संचालन में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा मंत्री के दौरे ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं और जैसलमेर में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की उम्मीदें बढ़ाई हैं।