सत्यवादी  वीर तेजाजी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

सत्यवादी  वीर तेजाजी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन


भोपालगढ़ कस्बा के निकटवर्ती सरगिया खुर्द गांव में श्री राधे कृष्णा मंदिर के पास में हाल ही में सत्यवादी श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। वार्ड पंच भलाराम कड़वासरा ने बताया कि  वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रात्रिकालीन भजन संध्या पर विशाल तेजा गायन का भव्य आयोजन तेजाजी मंदिर खरनाल के गादीपति भोपाजी दरियाव धोलिया  के सानिध्य में हुआ। जिसमें अनेक गायक कलाकारों की टीम द्वारा सत्यवादी  वीर तेजाजी महाराज के जीवन के बारे में विस्तार से तेजा गायन का आयोजन हुआ। तेजा गायन के उपलक्ष में हजारों की संख्या में तेजा भक्त शामिल हुए। मंदिर निर्माण कमेटी, कार्यक्रम की आयोजन समिति एवं ग्रामीणों ने भव्य रोशनी से मंदिर की आसपास की जगह को सजाया गया। तेजा भक्तों ने भी तेजा गायन का लाभ लेते हुए महाप्रसादी ली गई। वीर तेजाजी महाराज की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा में खरनाल के भोपाजी दरियाव  धोलिया पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण पूर्व बाल विकास मंत्री संगीता बेनीवाल पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी भोपालगढ़ प्रदान शांति राजेश जाखड़, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा कागल सरपंच जगदीश डुडी  रतकुड़िया सरपंच वीरेंद्र डुडी पूर्व सरपंच रामप्रकाश सारण मंडल सदस्य जगदीश डुडी भुंडाणा सरपंच प्रतिनिधि जयराम जाखड़,अजित सिंह डुडी एवं हजारों की संख्या में तेजा भक्त शामिल हुए । तेजाजी की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चारों ओर सत्यवादी  वीर तेजाजी महाराज के जयकारे से आकाश गुंज उठा। वहीं भारी में  महिलाऐं भी मंगल गीत व नृत्य के साथ शामिल हुई।
ग्रामीण एवं मंदिर निर्माण समिति के सदस्य  द्वारा दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तेजा भक्तों तय दिल से आभार जताया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एडवोकेट जगदीश कड़वासरा ने किया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अलग-अलग नौ बोलियों की बोली लगीं जिसमे मंगलाराम कड़वासरा नेनाराम भारी, सीताराम ,सत्यनारायण प्रकाश, गुदड़राम  रामकिशोर, भलाराम कड़वासरा के नाम रही।इस दौरान कंवराराम, उम्मेदाराम,राकेश, रामसिंह, छोटाराम,भागीरथदलीप आदि मौजूद रहें।