तीन सीसी सड़कों का होगा निर्माण कार्य, पूर्व सांसद ने किया शिलान्यास

मंडावा। पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार की अनुशंसा पर राज्य सरकार की ओर से एक करोड रुपए की लागत से नगर पालिका क्षेत्र में बनने वाली तीन सड़कों का कार्य शुरू हुआ। शनिवार को वार्ड 11 में राजस्थान पब्लिक स्कूल के पास भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच सज्जन पूनिया, मास्टर एसपी बुड़ानिया , पूर्व जिला मंत्री संदीप शर्मा,धर्मपाल आर्य, पूर्व पार्षद महेश पंवार, भगवान सिंह पूनिया थे। राजस्थान पब्लिक स्कूल, मण्डावा के निदेशक हरलाल सिंह मोगा ने माला व साफा पहनाकर पूर्व सांसद का स्वागत किया। नरेंद्र कुमार खीचड़ ने वार्ड में झुंझुनूं मुख्य सड़क से हरलाल सिंह मोगा के घर होते हुए भारत ई मित्र तक बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कस्बे व विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा जनता की जो भी प्रमुख विकास की मांगे होगी राज्य सरकार द्वारा उनका समाधान करवाया जाएगा। साथ ही नरेंद्र कुमार ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव आने वाले हैं और वार्डों का निर्धारण सही तरीके से हो और कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत करवाए तथा आप सबको एकजुट होकर इस बार नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनाकर अध्यक्ष बनाना है। इसके अलावा कस्बे में वार्ड 2 में महेन्द्र सैनी के घर से वीर सिंह आलडिया के घर होते हुए शीतला माता मन्दिर तक ,जवाहर काजी के घर से रामगढ़ पुलिया तक सीसी एवं बीटी सड़क निर्माण कार्य होगा। वही इस दौरान विजेंद्र सैनी ने वार्ड 25 में बड़वाला बालाजी मंदिर से खिड़िया कुआं तक क्षतिग्रस्त सड़क का पुने डामरीकरण करवाने की मांग रखी तथा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने रामगढ़ रोड पुलिया से न्यांगली से पहले मंडावा विधानसभा क्षेत्र की सीमा तक क्षतिग्रस्त सड़क का डामरीकरण करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश राहङ, डॉo जेपी खीचड़, श्रीचंद पूनिया, बजरंग लाल मीणा, अमर चन्द मेघवाल, बलवीर घायल, सुरेश जांगिड, अशोक जाट, बंशीधर जांगिड, रामावतार बिजारणिया, महेश जांगिड, राधेश्याम, मुरलीघर सैनी अयूब खत्री, इकबाल खां, संजय परिहार, पार्षद संदीप परिहार, राजेंद्र पंवार, महेंद्र सैनी, गोविंद जोशी, संजय मील, आलोक शर्मा, बाबूलाल सैनी, प्यारेलाल फरडोलिया, ज्ञानचंद कुमावत अम्मीलाल मील, राजेंद्र ठेकेदार, पूर्व पार्षद बनारसी देवी, कपिल सैनी, रामरतन चेजारा, बनवारी तंवर, पवन तुनवाल, रणवीर सहित कस्बेवासी मौजूद रहे।