राजस्थान में नैपियर से बने बायो पैलेट्स का पहला संयंत्र
जयपुर टाइम्स, चाकसू (निस.)
टोंक जिले के टोडारायसिंह तहसील के भासु ग्राम में बायोव्हील्स ग्रुप ने राजस्थान का पहला बायो पैलेट्स संयंत्र स्थापित किया है। 18 जनवरी को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी इस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
यह संयंत्र नेपियर घास और अन्य कृषि अवशेषों से 20 टन प्रतिदिन टोरीफाइड बायो पैलेट्स का उत्पादन करेगा। टोरीफिकेशन प्रक्रिया के तहत पैलेट्स को 200-400 डिग्री तापमान पर बिना ऑक्सीजन के उपचारित किया जाता है, जिससे यह ईंधन अधिक ऊर्जा सक्षम और कम प्रदूषणकारी बनता है।
बायोव्हील्स ग्रुप के डायरेक्टर महावीर धाकड़ ने बताया कि यह संयंत्र नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी अगले साल तक ऐसे 24 संयंत्र और स्थापित करेगी।
नेपियर घास की खेती से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कार्बन क्रेडिट से भी फायदा होगा। भविष्य में कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की योजना भी है। यह प्रोजेक्ट किसानों को "अन्नदाता से ऊर्जा दाता" बनने का अवसर प्रदान करेगा।