राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष टारगेट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन - चार दिन चलेगी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष टारगेट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन  - चार दिन चलेगी प्रतियोगिता


अलवर। भारतीय टारगेट बोर्ड संघ के अंतर्गत राजस्थान टारगेट बोर्ड संघ एवं जिला टारगेट बोर्ड संघ अलवर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान में राष्ट्र्रीय सीनियर महिला-पुरुष टारगेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 12 जून से 15 जून तक चीकानी अलवर में किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता (सीए) ने बताया कि अलवर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष टारगेट बॉल प्रतियोगिता में भारतवर्ष के 20 राज्यों की 32 टीमों के लगभग 400 से 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह 12 जून बुधवार की शाम 6 बजे एलआईईटी चिकानी अलवर में होगा। उन्होंने बताया कि सभी मैच एल आई टी के मैदान में आयोजित होंगे।
राजस्थान टारगेट बोर्ड संघ के अध्यक्ष डी. एन उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एल आई ई टी के अध्यक्ष मनोज चाचान, ग्रुप निदेशक राजेश भारद्वाज, झाबरमल यादव, राजकुमार तीर्थानी एवं टारगेट बॉल के संस्थापक डॉ. सोनू शर्मा रहंगे। इस दौरान राजस्थान टारगेट बोर्ड संघ सचिव कविता शर्मा, अलवर टार्गेट बॉल जिला अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम चौधरी, सचिव बबली सिंह मीणा सहित प्रवक्ता विकास तिवारी ने आयोजन की जानकारी दी।