हरियालो राजस्थान अभियान: हनुमानगढ़ में 75वां वन महोत्सव
जयपुर, 7 अगस्त: हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में 75वां वन महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने पौधारोपण किया। 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जिलेवासियों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। गोदारा ने कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य है और यह अभियान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करेगा।
जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि हरियाली से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। जिला कलेक्टर काना राम ने बताया कि इस बार 16.22 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है और जनसहभागिता से 10.50 लाख पौधे सुरक्षित रूप से लगाए गए हैं। उप वन संरक्षक श्री सुरेश आबूसरिया ने बताया कि हरियाली तीज पर जिले में 4.60 लाख पौधे लगाए गए हैं।
समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वृक्ष मित्रों को सम्मानित किया गया। गणमान्य नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, राजीविका से जुड़ी महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, और विभिन्न संस्थाओं ने पौधारोपण में भाग लिया। इस अवसर पर जिले के हर राजकीय कार्यालय, खेल मैदान, विद्यालय, चारागाह, सड़कों के किनारे पौधे लगाए गए। समारोह में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।