पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित
![पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित](https://jaipurtimes.org/uploads/images/2024/12/image_750x_67740c62bc055.jpg)
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लक्ष्मणगढ़ की ओर से मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय 'राजीव भवन' में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, विद्वान अर्थशास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान मौजूद व्यक्तियों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए व वक्ताओं की ओर से उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिहाग ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जैसी शख्सियत जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है वे हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं, हम सबको उनके दिखाए हुए मार्गो व आदर्शों पर चलना चाहिए, ऐसे महान पुरुष के इस दुनिया के चले जाने से न केवल भारत देश बल्कि पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इस अवसर पर पूर्वी शहर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, पश्चिमी शहर मंडल अध्यक्ष मो. चाँद खां, सहकारी समिति बलारां अध्यक्ष सुभाष पूनिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमावत, सरपंच झाबर मांडिया दिसनाऊ, महेंद्र ढाका पाटोदा, बनवारी ढाका हमीरपुरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुभकरण बिंवाल, कुरड़ाराम धाभाई, युसूफ खीरवा, युवा नेता आकाश कुमावत, दीपक पांडे, मनोज सैनी, सज्जन हाफास, इदरीश पठान खीरवा, हरफूल गोदारा बादुसर, जिला महामंत्री जाफर खां, पप्पू जाट रिणु,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शायर सिंह शेखावत रोरु, फूलचंद कुमावत पालड़ी, इकबाल खान राजास, एडवोकेट दिनेश मंडीवाल, अर्जुन सिंह खुड़ी, जोगेंद्र डोटासरा रिणु, मोहन कलवानिया भोजासर, एडवोकेट राजकुमार राड़, आमीन खां राजास, साजिद तगाला, मोहम्मद असलम, धन प्रकाश मोदी, हीरालाल ओला, सुभाष सैन बीदासर, मनीष पंवार, भंवरदास रिणु, नबील अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l