विधायक ने किए योजनाओं के उद्घाटन व कक्षा कक्षों के लोकार्पण

बिजौलियां।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क साइकिल वितरण का ब्लॉक स्तरीय समारोह एवं कैरियर फेयर के उद्घाटन के साथ ही डीएमएफटी फंड द्वारा विद्यालय में 28 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक संदर्भ कक्षाकक्ष का लोकार्पण व 48 लाख की लागत से बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा में भी चार कक्षा कक्षों का लोकार्पण विधायक गोपाल खंडेलवाल द्वारा किया गया।साथ ही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के तहत पूरे ब्लॉक में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।