राजस्थान बना नवीकरणीय ऊर्जा का सिरमौर, पोकरण में 1.3 GW सौर संयंत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री बोले—सौर ऊर्जा से हरित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर बढ़ता राजस्थान
जयपुर/पोकरण, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट पीक सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजस्थान सौर व नवीकरणीय ऊर्जा में देश का सिरमौर बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और हमारी सरकार हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
शर्मा ने बताया कि इस संयंत्र से उत्पादित बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दर पर उपलब्ध होगी, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। संयंत्र से 1,500 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सशक्त उदाहरण बताया, क्योंकि संयंत्र में प्रयुक्त 100% सोलर मॉड्यूल देश में बने हैं और 90% सामग्री राजस्थान से ली गई है।
राज्य की अनुकूल भौगोलिक स्थिति, कुशल मानव संसाधन और मजबूत बुनियादी ढांचे को निवेशकों के लिए उपयुक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि 142 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी राजस्थान में ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है जिससे 6,311 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को राष्ट्र की हरित क्रांति का प्रतीक बताया और कहा कि राजस्थान इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी और ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।