मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दौरा: नहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण को दी प्राथमिकता

हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन इंदिरा गांधी फीडर, घग्घर डायवर्जन चैनल और विभिन्न नहरी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने नहर तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए 3400 करोड़ रुपये के कार्यों की घोषणा की, साथ ही घग्घर नदी में बाढ़ सुरक्षा के लिए 325 करोड़ रुपये की परियोजना की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री का लखूवाली, कोहला समेत विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने हरिके बैराज, मल्लेवाला हेड, फिरोजपुर फीडर, और सिरसा स्थित लोहगढ़ हेड का भी निरीक्षण किया। बजट 2024-25 में स्काडा सिस्टम और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 223 करोड़ रुपये के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जल संसाधन, ऊर्जा व खाद्य आपूर्ति मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को बिजली, पानी और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे हर स्तर पर सहयोग दे रही है।