विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु सहायता शिविर 15 दिसम्बर तक

विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु सहायता शिविर 15 दिसम्बर तक


जयपुर टाइम्स 
बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु) के सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जिले में विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु सहायता शिविर 15 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु परिवार के सदस्यों को आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आई.डी., आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, जाति पहचान प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, निःशुल्क आवास, भूमि आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार आदि से संबंधित कार्य व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिविर प्रत्येक पंचायत समिति और नगर निगम/नगर पालिका व शहरी वार्डों के क्लस्टर बना कर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी निकायों में 373 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपखण्ड बीकानेर में 54, लूनकरणसर में 48, श्रीडूूंगरगढ़ में 54, कोलायत में 43, बज्जू में 28, पूगल में 23, छत्तरगढ़ में 24, खाजूवाला में 23, नोखा-पांचु में 76 शिविरों का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित समुदाय के व्यक्ति इन शिविरों में जाकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।