तेज रफ्तार थार ने मचाई तबाही: दुकान में घुसने से एक की मौत, पांच घायल
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं।जिले के नयासर गांव में सोमवार सुबह 8:30 बजे एक तेज रफ्तार थार जीप अनियंत्रित होकर किराना दुकान में घुस गई। इस हादसे में 23 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया, जहां पुष्पेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सदर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया कि हादसे के वक्त दुकान मालिक देवकरण कस्वां (68), अखबार पढ़ रहे राकेश कस्वां (50) और रणवीर कस्वां (55), तथा बाइक सवार मनोज मेघवाल (45) अपने बेटों पुष्पेंद्र (23) और आर्यन (18) के साथ दुकान पर सामान खरीद रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान की दीवार गिर गई और घायलों में कुछ के पैर बुरी तरह कुचल गए।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि थार गाड़ी रेंटल है, जिसकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर फर्जी हैं। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद थार का ड्राइवर नवीन भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। बाद में एक महिला स्कॉर्पियो में आई और ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश करने लगी।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पहले गाड़ी उठाने के लिए क्रेन बुलाई, जबकि घायलों की मदद प्राथमिकता होनी चाहिए थी। स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि झुंझुनूं में कई गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन और फर्जी नंबर प्लेट के चल रही हैं। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, घायलों को मुआवजा, और दुकान की क्षति पूर्ति की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।