नायब तहसीलदार पूजा पारीक ने पदभार सम्भाला 

नायब तहसीलदार पूजा पारीक ने पदभार सम्भाला 


जयपुर r
राजलदेसर। कस्बे में तहसीलदार कार्यालय में नवपदस्थापित नायब तहसीलदार पूजा पारीक ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। कार्यपालक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर तहसीलकर्मियों ने पारीक का स्वागत किया। पटवार संघ उपशाखा की ओर से सरला श्योराण ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पारीक के परिजन सहित एडवोकेट रोहित मारू, खेमराज पारीक, ताराचन्द पारीक, इन्द्र चन्द पारीक, छवीलाल पारीक, महावीर पारीक, एडवोकेट श्रवण मोडसरा, गिरधारी ज्याणी, सांवरमल मौजूद रहे।