सीबीएसई: पढ़ाई के साथ अब नौकरी पर भी फोकस, वर्कशाप में शामिल होंगे अभिभावक

सीबीएसई: पढ़ाई के साथ अब नौकरी पर भी फोकस, वर्कशाप में शामिल होंगे अभिभावक

श्रीगंगानागर,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा और करियर के साथ-साथ उनकी नींव सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्यशालाओं के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों, शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों को भी कार्यशाला में शामिल किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य मनोसामाजिक परामर्श के क्षेत्र में संस्था प्रधानों, शिक्षकों और परामर्शदाताओं के व्यवसायिक विकास को सुनिश्चित करना और करियर को लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया में छात्रों और अभिभावकों को सुविधा प्रदान करना है। गौरतलब है कि इस वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 3 जुलाई को होगी और समापन 29 जुलाई को होगा। विद्यार्थियों को पंजीकरण करने की कोई जरूरत नहीं होगी। वे नोटिफिकेशन में दिए गए यूट्यूब लिंक पर जाकर हिस्सा ले सकते हैं

--5 वर्चुअल कार्यशालाएं होंगी आयोजित

सीबीएसई के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग श्रेणी और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से प्रतिभागियों को करियर सलाह और निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए समग्र दृष्टिकोण हेतु इन कार्यशालाओं को डिजाइन किया गया है। 5 वर्चुअल कार्यशालाओं के आयोजन हेतु रजिस्ट्रेशन और वेबीनार का लिंक बोर्ड वेबसाइट पर दिया गया है। कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। हर दिन एक अलग टॉपिक पर कार्यशाला आयोजित होगी। 

--- यूं रहेगा कार्यशाला का टाइम टेबल

3 जुलाई =  संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य
10 जुलाई= शिक्षकों के लिए
18 जुलाई = परामर्शदाता 
24 जुलाई= अभिभावकों के लिए कार्यशाला होगी।
29 जुलाई = विद्यार्थी 

एक्सपर्ट व्यू:-

"इन कार्यशालाओं के क्रम में 24 घंटे के अंदर लाइव सेशन का फीडबैक देने वाले प्रधानचार्य, शिक्षक और काउंसलर को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। वर्कशॉप की रिकॉर्डिंग सीबीएसई के अधिकृत चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी। इससे विषय चयन और करियर के लिए विद्यार्थी बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।"
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर