राजेन्द्र राठौड़ का 19 अप्रैल को गांगियासर में होगा अभिनंदन, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

राजेन्द्र राठौड़ का 19 अप्रैल को गांगियासर में होगा अभिनंदन, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

मण्डावा, (निस)। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 19 अप्रैल को विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गांगियासर गांव स्थित रायमाता मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के प्रायोजक अलसीसर के पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खिचड़ ने बताया कि समारोह में राठौड़ का स्वागत किया जाएगा, जिसके पश्चात वे ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे।

खिचड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ सम्मान समारोह है, बल्कि आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद का भी अवसर रहेगा। राठौड़ इस दौरान क्षेत्रीय विकास, संगठनात्मक मुद्दों और जनता से जुड़ी जरूरतों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि राजेन्द्र राठौड़ का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रभाव है और वे लगातार जनसंपर्क व संवाद के जरिए क्षेत्र की समस्याएं सुनते रहे हैं। समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना है।