सुमेरपुर के नेतरा  गौशाला में भीषण आग लगी, चारा जलकर हुआ खाक  800 से अधिक गोवंश पर छाया संकट,जल गया दो महीने का चारा

सुमेरपुर के नेतरा  गौशाला में भीषण आग लगी, चारा जलकर हुआ खाक   800 से अधिक गोवंश पर छाया संकट,जल गया दो महीने का चारा

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के नेतरा गांव स्थित श्री गोपाल गोवंश कल्याणकारी गौशाला में मंगलवार अल सुबह अज्ञात कारणों से चारे के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में रखा करीब 2000 टन चारा जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही, वहां खड़ा 20 टन ग्वार व मसूर के सूखे चारे से भरा टर्बो वाहन भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। इस हादसे से गौशाला को भारी नुकसान हुआ है, जिससे वहां पल रहे 800 से अधिक गोवंश के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है।

घटनाक्रम: कैसे लगी आग?
सोमवार को गौशाला में ग्वार और मसूर की भूसी से भरा 16 टायर वाला बड़ा टर्बो खाली करने आया था। देर रात होने के कारण इसे गौशाला के टीनशेड वाले गोदाम में ही खड़ा कर दिया गया, ताकि सुबह मजदूर इसे पूरा खाली कर सकें। लेकिन अल सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चारे में आग पकड़ने के कारण आग तेजी से फैली और कुछ ही समय में पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया।

दमकल कर्मियों का अथक प्रयास, लेकिन आग पर नहीं मिला जल्दी काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया। सुमेरपुर और शिवगंज की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। शिवगंज की फायर ब्रिगेड ने दो फेरे किए, जबकि सुमेरपुर की फायर ब्रिगेड ने देर शाम तक 27 से अधिक फेरे लगाए। बावजूद इसके आग को पूरी तरह से बुझाने में लंबा समय लगा। दमकलकर्मी भंवर देवासी, संदीप कुमार, रूपेश देवासी, प्रकाश, राजवीर, नरेंद्र, कर्मवीर, भगाराम सहित अन्य कर्मचारियों ने 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार प्रयास किए। लेकिन टीनशेड से बने गोदाम में आग बुझाने में परेशानी आई क्योंकि वहां कोई रोशनी की व्यवस्था नहीं थी और चारों ओर घना धुआं फैल गया था।


घटनास्थल पर प्रशासन व समाजसेवियों की सक्रियता
आग लगने की सूचना मिलते ही गौशाला पदाधिकारी और समाजसेवी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। सुमेरपुर के नायब तहसीलदार प्रतीक शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। गौशाला अध्यक्ष महावीर तोषनीवाल, प्रवीण गुप्ता, दिनेश बिंदल, व्यापार संघ सुमेरपुर अध्यक्ष पुखराज सोलंकी, भंवरलाल जैन, महेश कुमार, गणेश, जीतू भाई, विराग अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

चार महीने पहले लिया गया नया टर्बो भी जलकर खाक
गौशाला अध्यक्ष महावीर तोषनीवाल ने बताया कि इस अग्निकांड में नया टर्बो वाहन भी जलकर नष्ट हो गया। चालक के अनुसार, यह टर्बो करीब चार महीने पहले 50 लाख रुपये की लागत से खरीदा गया था। इस वाहन के जलने से गौशाला को एक और बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

चारे का भारी नुकसान, पशुओं के लिए चारा जुटाना बड़ी चुनौती
इस आगजनी में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का 2000 टन चारा जलकर खाक हो गया, जो कि गौशाला में पल रहे 800 से अधिक पशुओं के लिए डेढ़ महीने तक पर्याप्त था। अब गौशाला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती जल्द से जल्द पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने की है।

आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
फिलहाल आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विशेष रूप से यह चिंता का विषय है कि गोदाम में न तो कोई बिजली कनेक्शन था और न ही 40-50 फीट के दायरे में कोई बिजली का तार। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। प्रशासन और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। गौशाला प्रबंधन ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और चारे की व्यवस्था कराने की अपील की है।