महिलाओं व बालिकाओं के लिए निःशुल्क कैंसर जांच सुविधा

महिलाओं व बालिकाओं के लिए निःशुल्क कैंसर जांच सुविधा

जयपुर, 20 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह ने विधानसभा में बताया कि राज्य में स्वस्थ नारी चेतना अभियान के तहत महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग कराई जा रही है। यह सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों और संबद्ध चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है।

मंत्री ने बताया कि बीपीएल, आस्था कार्ड धारक व विशेष जनजाति की महिलाओं को डिलीवरी के बाद 5 लीटर घी सरस कूपन द्वारा दिया जाता है। वहीं, टोंक, धौलपुर, बारां, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं व जैसलमेर में पहली डिलीवरी पर 3 लीटर और बाद में 2 लीटर घी दिया जाता है।

राज्य सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देशी घी देने की योजना चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी। मंत्री ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन राज्य में निःशुल्क लगाई जाएगी, लेकिन इसे केंद्र सरकार ने अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है।