विकास से वंचित कंजर बस्ती के लिए मूलभूत सुविधाओं की मांग
चाकसू। चाकसू उपखंड क्षेत्र के वार्ड नं.1 स्थित गोपीनाथपुरा उर्फ कुतकपुरा की कंजर बस्ती के निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महापंचायत संस्था के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत के नेतृत्व में इस ज्ञापन में निवासियों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया।
ज्ञापन में कहा गया कि कंजर बस्ती विकास से काफी दूर है और वहां तक सड़क नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। मृतक व्यक्तियों के शव और प्रसव के लिए महिलाओं को कंधों पर उठाकर चाकसू अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती अनुसूचित जाति और विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों की होने के बावजूद विकास योजनाओं से वंचित है।
ग्रामीणों ने विधायक से सोलंकियों की ढाणी से गोपीनाथपुरा तक ग्रेवल सहित सीसी सड़क बनवाने की मांग की। इस दौरान केशरलाल जगावत, बबलू गोगावत, श्योपाल गोगावत, और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।