पालिका कोष से निर्मित विकास कार्यो का विधायक ने किया लोकार्पण । स्वच्छता ओर व्यवस्था मे जनता करे सहयोग-विधायक हरीश मीणा
देवली 5 फरवरी , क्षेत्रीय विधायक हरीश चन्द्र मीना ने देवली मे दो दिवसीय दोरे के दौरान पालिका कोष से निर्माण करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण किया। शनिवार की शाम को राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक के निर्देश से निर्मित करवाये गये बास्केटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण किया गया । बास्केटबॉल क्लब देवली द्वारा माननीय विधायक महोदय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली में बास्केटबॉल ग्राउंड निर्माण करवाए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद विधायक ने पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन से इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, इस पर जिस पर नगर पालिका मंडल देवली द्वारा राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली में बास्केटबॉल ग्राउंड निर्माण करवाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर बास्केटबॉल ग्राउंड का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार 5 फरवरी को गौरव पथ पर भरतपुर हाउस के समीप पालिका द्वारा निर्माण करवाये गये शहीद स्मारक एवं उद्यान का रविवार को सुबह विधायक हरीश मीणा ने फिता काट कर लोकार्पण किया एवं जनता को समर्पित किया । इस दौरान विधायक ने बताया की शहीदो के सम्मान मे देवली उनियारा विधान सभा का पहला स्मारक का देवली मे पालिका कोष से निर्माण करवाया गया । शहीद स्मारक हेतु चयनित स्थल विवादग्रस्त होने से विधायक द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चयनित स्थल पर ही शहीद स्मारक बनवाने का रास्ता साफ किया। जिस पर नगरपालिका देवली द्वारा मण्डल बैठक में प्रस्ताव पारित कर शहीद स्मारक का निर्माण करवाया। शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक टुकडी, बैण्ड वादक एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहकर सहयोग किया। साथ ही भरतपुर हाऊस के पश्चिमी ओर रिक्त पडी भूमि पर भी सौन्दर्यकरण हेतु उद्यान विकसीत किया गया, जिसका भी माननीय विधायक महोदय द्वारा लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया गया। विधायक महोदय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में क्रिकेट मैदान बनाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर खेल मैदान बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आमजन से अपील की कि नगरपालिका द्वारा आमजन के उपयोग हेतु काफी कुछ किया है, आमजन को भी चाहिये की नगरपालिका द्वारा बनाये गये उद्यान, खेल मैदान आदि की स्वच्छता, सुरक्षा का ध्यान रखे ताकि यह सभी प्रतीक चिन्ह आने वाली पीढीयों तक सुरक्षित रह सके। उक्त लोकर्पण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन, गणेशराम जाट प्रधान, भारतभूषण गोयल उपखण्ड अधिकारी, वृताधिकारी देवली, नगरपालिका मण्डल के पार्षदगण, अधिशासी अधिकारी सुरेशकुमार मीणा एवं स्टाफ सहित सैकडो आमजन उपस्थित रहे।