ढेड दर्जन पदो से सुसज्जित होगा आयुष औषधालय- तीनो पद्धति होगी शामिल। 

ढेड दर्जन पदो से सुसज्जित होगा आयुष औषधालय- तीनो पद्धति होगी शामिल। 


देवली 2 जनवरी (लोकेश लक्षकार),अब तक छोटे भवन मे चल रहे आयुर्वेद एवं युनानी चिकित्सालय आने वाले समय मे और बेहतर सुविधाओ के साथ नजर आयेगा। राज्य सरकार की आयुष नीति के तहत ब्लाक स्तर पर संचालित आयुर्वेद औषधालय को क्रमोन्नत कर ब्लाक आयुर्वेद औषधालय के रूप मे स्थापित किया जाना है। ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पी एल जांगीड  ने बताया की रोगीयो को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने एवं चिकित्सा मे उपयोग आने वाले संसाधनो के रख रखाव के लिए 4.80 करोड़ की राशि का वित्तीय मसौदा तैयार करके सरकार के पास भिजवाया गया है। ऐसा होने के बाद एक नया भवन बन कर तैयार होगा जिसमे आयुष विभाग के अन्तर्गत आने वाली आयुर्वेद, होम्योपैथी व युनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी एवं उक्त तीनो चिकित्सा पद्धति से जुडी पंचकर्म, शल्य तंत्र, स्त्री प्रसूति, बाल रोग विशेषज्ञ की सुविधा मिल सकेगी। औषधालय क्रमोन्नत होने के पश्चात एक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,4 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 1 युनानी चिकित्सा अधिकारी व 1 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी , 2आयुर्वेद नर्स /कम्पाउंडर, 6 कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स/कम्पाउंडर, 1 युनानी नर्स /कम्पाउंडर, 1 कनिष्ठ होम्योपैथी नर्स/कम्पाउंडर व एक कनिष्ठ सहायक सहित कुल 18 पद सृजित किये गए है। जागींड ने बताया की  आने वाले समय मे ग्रामीण व शहरवासियों के औषधालय से रैफर किये गए रोगीयों के लिए एक आदर्श चिकित्सालय के रूप मे मील का पत्थर साबित होगा।