कोटा में भीषण सड़क हादसा: कार-बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 

कोटा में भीषण सड़क हादसा: कार-बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 

कोटा, 15 अप्रैल। राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा सुल्तानपुर क्षेत्र के इटावा-धनावा रोड पर सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार, भोरां गांव निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29), उसकी पत्नी सितारा (27), 8 माह का बेटा लइक और साले की बेटी जोया (17) बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के शोक जताकर लौट रहे थे। नोताडा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क से करीब 5 फीट दूर गड्ढों में गिर गए। 

हादसे में बीरा, उसकी पत्नी सितारा और जोया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 महीने के मासूम लइक ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं।