शिक्षकों की सेवारत समस्याओ का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय
पिण्डवाड़ाः राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में प्राप्त शिक्षकों की विभिन्न सेवारत विसंगतियों एंव समस्याओं के प्रस्ताव प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एंव वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्त सिंह मेडतिया के आतिथ्य में पारित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया।
संघ (प्रगतिशील) के जिला उपाध्यक्ष एंव अधिवेशन संयोजक कांतिलाल मीणा ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में शिक्षकों ने विभिन्न प्रस्ताव पारित किये। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को व्यवारिक बनाने, वेतन उच्चीकरण के लिए गठित खेमराज कमेठी की लाभकारी सिफारिशें लागू करने शिक्षा पाठ्यक्रम में खेलकुद को अनिवार्य घोषित करने, राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि देने सभी संवर्गों की पदौन्नति प्रक्रिया मार्च से पहले करने, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से हटाने छात्र नामांकन के आधार पर पदों का सर्जन करने, आठवां वेतन आयोग गठन करवाने, ओपीएस को यथावत रखने, 2022 में क्रमोन्नत सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद सृजित करने, अधिशेष शिक्षकों को उनकी ईच्छा अनुरूप समायोजित करने, 2004 के बाद नियुक्त कार्मिको का एनपीएस का पैसा अंशदान मय ब्याज जीपीएफ में जमा करवाने, समस्त भर्तियां जिला स्तर पर करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्तियों में विधवा एवं परित्यक्यता महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त करने, टीएसपी क्षेत्रों में विषयवार पदोन्नति करने, शिक्षकों के यात्रा-भत्ते बिल का एकमुश्त बजट जारी करने, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिन सीनियर सैकण्डरी स्कूलों में अध्यापक लेवल-1 एंव अध्यापक लेवल-2 की नियुक्ति सीधी भर्ती द्वारा करने का प्रावधान करने, शहरी क्षेत्र की उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी लेवल-1 व लेवल-2 की सीधी भर्ती से नियुक्ति का प्रावधान करवाने, वर्षों से अध्यापक लेवल-2 से द्वितीय श्रेणी सामाजिक विज्ञान के पदों पर पदोन्नति करवाने तथा शिक्षकों के तबादलों के लिए स्थाई तबादला नीति के माध्यम से तबादले करने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, इनामुल हक कुरैशी, जिला मंत्री, उपशाखा मंत्री धर्मेन्द्र खत्री,मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा,गोपाल रावल, अमित लौहार, रमेश दहिया, नारायण सिंह देवडा, नैनाराम गरासिया, सुरेश वसेटा, रघुनाथ मीणा, दिनेश मीणा, लोकेश चारण, धनाराम गरासिया, अशोक मालवीय, महेन्द्र कुमार सहित विभिन्न उपस्थित थे।