कुकनवाली इंडाली हरिपुरा भांवता सड़क पर विजलेंस टीम द्वारा हुई जांच (ग्रामीणों ने कहा नहीं हुई कार्रवाई तो पुनः करेंगे विरोध प्रदर्शन)
कुचामन सिटी
जयपुर टाइम्स नए प्रमुखता से ग्राम वासियों की आवाज उठाई थी
ग्रामवासियों बार बार सरकारी दफ्तरों का दरवाजा खटखटाने के बाद आखिरकार प्रभावी कार्यवाही शुरू हुई। जसवंत खत्री मुख्य अभियंता, गुण व नियंत्रण सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर ने विजलेंस टीम बीकानेर को इस सड़क की जांच दी गई। इस पर शुक्रवार को सुनील गहलोत अधीक्षण अभियंता गुण व नियंत्रण, वृत बीकानेर ने अपनी समस्त टीम के साथ जांच शुरू की। इस दौरान सार्वजानिक निर्माण विभाग डीडवाना कुचामन जिला अधीक्षण अभियंता और कुचामन सिटी के समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान ग्रामीणों में ठेगेदार और प्रशासन के खिपाप भारी नाराजगी देखने को मिली। प्रशासन की और से ग्रामीणों को ग्राम हरिपुरा में मंदिर परिसर के पास जानलेवा घुमाओ को हटाने की बात कही गई और साथ ही मौके पर बनी सड़क में कुछ फेर बदल कर सड़क को सीधा करने पर सहमति बनी। साथ ही विजलेंस टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया की सम्पूर्ण सड़क का जगह जगह से सेंपल ले लिया गया है और लेबोरेट्री में इसकी जांच की जाएगी। सड़क मापदंडों में हेर फेर मिला तो सक्त से सक्त कार्यवाही की जाएगी।
इस पर ग्रामवासी सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा और देवाराम मावलिया सहित कई ग्रामवासियों ने बताया कि अगर कोई ठोस कार्यवाई नही हुई तो पुनः बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश और दिल्ली के कार्यालयों में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।