एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन- गुरमेल सिंह, सीमा चौधरी बने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक व स्वयंसेविका
संवाददाता बाली
फालना बाली /एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय के अंतर्गत एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन खारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता की अध्यक्षता में हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हिमांशु मेहता ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका होती है तथा छात्र जीवन में एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जवाबदेही अधिक होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका खुडाला-फालना ने सभी को प्रकृति व समाज से जुड़े रहने की आवश्यकता पर और स्वच्छता पर बल दिया। समाजसेवी अमित मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अध्ययन के साथ साथ देश के प्रति सेवा एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है। एनएसएस प्रभारी डॉ मगन लाल सोलंकी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसी कड़ी में पाली जिले में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित हुए डॉ मगन लाल सोलंकी का सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक गुरमेल सिंह एवं स्वयंसेविका सीमा चौधरी, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्वयंसेवक करण कुमार एवं स्वयंसेविका प्राची मिश्रा, बेस्ट ग्रुप लीडर प्रवीण कुमार एवं नर्बदा राजपुरोहित, शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु विक्रम सोलंकी, नारायण लाल एवं सराहनीय कार्य हेतु तपस्वीराज सांदू, रोहन कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ किया गया। समापन समारोह का संपूर्ण संचालन दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में स्वयंसेवक भुवनेश हरि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जादरी गांव के गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।