जिला परिषद सीईओ गौरव बुड़ानिया ने किया निरीक्षण 

जिला परिषद सीईओ गौरव बुड़ानिया ने किया निरीक्षण 


 सवाई माधोपुर, 9 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया रविवार को पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत बरनाला पहुंचे। जहाँ उन्होंने माडा योजना अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नव निर्माणधीन विद्यालय भवन के हॉस्टल परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अधन्नंयरत विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भोजन की गुणवत्ता सहित विद्यालय की गतिविधियों की ली जानकारी। विद्यालय के प्राचार्य पीएल मीना द्वारा कुछ लोगो द्वारा विद्यालय आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण करने की जानकारी दी। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारी बामनवास को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक योजना अंर्तगत चल रहे विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश विकास अधिकारी बामनवास को दिए।
फोटो कैप्शन:- 9 पीआरओं 3 एवं 4 निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया।