महिला अत्याचारों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

महिला अत्याचारों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन


सवाई माधोपुर राजस्थान में दिन-ब-दिन बढ़ रहे महिला अत्याचार एवं बलात्कार के मामलों के विरोध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से भाजपा महिला मोर्चा  जिलाध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया ।भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा गौतम ने बताया कि कल टोडाभीम के मोहनपुरा गांव की बालिका के साथ हुए जघन्य हत्याकांड एवं बलात्कार के मामले को लेकर महिला मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिस तरह से बालिका के साथ बलात्कार एवं हत्याकांड को अंजाम दिया गया महिलाओं में इसे लेकर बहुत आक्रोश है ।बहन बेटियां सुरक्षित नहीं और सरकार को अपनी कुर्सी बचाने से फुर्सत नहीं इतना ही नहीं बालिका के लापता होने पर भी जब उसके माता-पिता पुलिस के पास गए तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया अगर समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता लेकर संज्ञान ले लिया जाता तो शायद यह हादसा होने से बच जाता पर अफसोस की संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी गई सरकार मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है मामले को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से राज्यपाल के नाम इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया गया एवं मांग की गई कि सरकार इस्तीफा दे साथ ही दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने में निर्वत मान जिलाध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया, जिला उपाध्यक्ष मीरा सैनी, जिला मंत्री अलका शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष मथुरिया,  महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मीना जैन, जिला मंत्री कृष्णा गुप्ता ,सावित्री शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष गायत्री जांगिड़ बजरिया मंडल महामंत्री कनकलता गौतम, कार्यकारिणी सदस्य चंचल गौतम ,लक्ष्मी कंवर ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौधरी ,युवा मोर्चा से आकाश भारद्वाज, अजय बसवाल,  जगमाल नरूका सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे