मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रही है लगातार सौगातें- कृष्णा पूनिया इलेक्ट्रानिक टॉरगेट सिस्टम का किया उद्वघाटन

जयपुर। शुक्रवार ओएसिस (ऑर्गनाइज्ड आर्चरी,शूटिंग,इक्वीस्टेªरियन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) जगतपुरा शूटिंग रेंज में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा पांच करोड़ पैसठ लाख की लागत से इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फैडरेशन के द्वारा प्रमाणित लगाए गए इलेक्ट्रानिक टॉरगेट सिंस्टम का उद्वघाटन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉक्टर कृष्णा पूनिया ने किया।
डॉ. पूनिया ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार सौगातों पर सौगातें देकर खेलों को विकसित करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे है।
डॉ. पूनिया ने कहा कि देश भर में राज्य सरकार की ओर से खेलों को लेकर शुरू की गई योजनाओं की चर्चा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय निश्चित तौर पर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा होगा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की सफलता से उत्साहित मुख्यमंत्री ने ग्रामीण प्रतिभाओं के साथ शहरी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व ष्शहरी ओलम्पिक खेल की शुरूआत करने की घोषणा की।
डॉ. पूनिया ने बताया कि प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल का आगाज पांच अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम से किया जाएगा।
इसके बाद डॉ. कृष्णा पूनिया राजस्थान राईफल शूटिंग की ओर से आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया, कार्यवाहक सचिव एवं वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, राजस्थान राईफल शूटिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष यज्ञमित्र देव सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस.), उपाध्यक्ष गिरधर प्रताप सिंह, महासचिव शंशाक कोरानी, कोषाध्यक्ष फैजल सैयद सहित काफी संख्या खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे।