जयपुर में आईपीएल आयोजन को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं के कड़े निर्देश, 291 सीसीटीवी व 477 गार्ड तैनात

जयपुर, 2 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 291 सीसीटीवी कैमरे और 477 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। दर्शकों की सुविधा के लिए निःशुल्क पेयजल, मेडिकल कियोस्क, प्रशिक्षित चिकित्सकीय दल और आपातकालीन निकास योजना लागू की गई है। ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं।