जयपुर में जैकी श्रॉफ ने रिक्रिएट किया 'तेरा नाम लिया', युवाओं संग शेयर किया खास पल; कार्तिक-अनन्या संग फिल्म शूटिंग जोरों पर

जयपुर की गलियों में इन दिनों बॉलीवुड की चमक दिखाई दे रही है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म "मैं तेरी, तू मेरा" की शूटिंग इन दिनों पिंकसिटी के ऐतिहासिक स्थलों पर हो रही है। फिल्म के सेट पर एक यादगार पल तब सामने आया, जब दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी सुपरहिट फिल्म राम लखन (1989) के मशहूर गाने "तेरा नाम लिया" को फिर से जीवंत कर दिया।
शूटिंग के दौरान कुछ युवाओं ने जब इस गाने की शुरुआती लाइनें गाईं तो जैकी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – "तेरा नाम लिया, तुझे याद किया..." और पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। इस खूबसूरत पल ने शूटिंग सेट को संगीतमय बना दिया और सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं। यूरोप में पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद अब फिल्म का दूसरा भाग जयपुर में शूट हो रहा है। रामबाग होटल, सिटी पैलेस, जलेब चौक और देवी रतन रिसॉर्ट जैसी लोकेशनों पर शूटिंग जारी है। सेट पर फैंस की भीड़ उमड़ रही है और कार्तिक ने सभी के साथ सेल्फी खिंचवाकर उनका दिल जीत लिया।
यह फिल्म न केवल बॉलीवुड प्रेमियों के लिए खास है, बल्कि राजस्थान की खूबसूरती को भी बड़े पर्दे पर नए अंदाज में पेश करने जा रही है।